जिले में 402 सक्रिय कन्टेनमेंट जोन

कन्टेनमेंट जोन में कराई जा रही है साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, फागिंग की कार्यवाही

बस्ती। जिले में कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए 402 सक्रिय कन्टेनमेंट जोन हैं। उक्त जानकारी जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने दी है। उन्होंने बताया कि बस्ती नगर में 47, बस्ती तहसील में 144, रुधौली में 29, भानपुर में 36 तथा हर्रैया तहसील में 146 कन्टेनमेंट जोन हैं। उन्होने बताया कि कन्टेनमेंट जोन में शासन के निर्देशानुसार साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, फागिंग की कार्यवाही कराई जा रही है। साथ ही कोविड-19 के संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने वाले लोगों की कोरोना की जाॅच कराई जा रही है। ऐसे ही गांव एवं मोहल्लों में मेडिकल किट दी जा रही है तथा संक्रमित व्यक्ति के घर के बाहर स्टीकर भी लगाया जा रहा है। मोहल्ला एवं गांव में गठित निगरानी समितियां ऐसे लोगों की निगरानी भी कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्तियों के पाए जाने पर आज कुल 47 कन्टेनमेंट जोन बनाए गए है। पूर्व में 2246 कन्टेनमेंट जोन बनाए गए थे। इस प्रकार अब तक कुल 2293 कंटेनमेंट जोन बने, जिसमें से समय पूरा हो जाने पर 1891 कन्टेनमेंट जोन समाप्त कर दिए गए हैं। इस प्रकार कुल 402 कन्टेनमेंट जोन सक्रिय हैं।
और नया पुराने