बस्ती । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती
सौम्या अग्रवाल ने निर्देश दिया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन
2021 के तहत मतदान दिवस 29 अप्रैल 2021 को सभी दुकानो एवं वाणिज्यिक
प्रतिष्ठानांे में बन्दी के दिवस के रूप में मनाया जायेंगा, भले ही उन
क्षेत्रों के लिए पूर्व से सामान्य साप्ताहिक बन्दी दिवस घोषित हो अथवा न
हो।
उन्होने निर्देश दिया है कि अनविरल प्रक्रिया वाले कारखानों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों के लिए उक्त दिवस को मतदान की अवधि तक सार्वजनिक सवेतन अवकाश रहेंगा। इसके साथ ही अगले साप्ताहिक अवकाश के दिन उनसे कार्य नही लिया जायेंगा। अविरल प्रक्रिया वाले कारखानों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को मतदान का उपयुक्त अवसर दिया जायेंगा।
उन्होने निर्देश दिया है कि अनविरल प्रक्रिया वाले कारखानों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों के लिए उक्त दिवस को मतदान की अवधि तक सार्वजनिक सवेतन अवकाश रहेंगा। इसके साथ ही अगले साप्ताहिक अवकाश के दिन उनसे कार्य नही लिया जायेंगा। अविरल प्रक्रिया वाले कारखानों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को मतदान का उपयुक्त अवसर दिया जायेंगा।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल