नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 पर केन्द्र सरकार ने आज बड़ा फैसला लिया है। जिसमें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई है जबकि 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
आज इस सम्बन्ध में पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ आगामी बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के बारे में बैठक की। जिसमें यह फैसला किया गया कि देशभर में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई है। जबकि 4 मई से शुरू होने वाली कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।
बताया गया कि बोर्ड द्वारा 1 जून 2021 को स्थिति की समीक्षा के बाद 12वीं की परीक्षा के लिए कोई निर्णय लिया जायेगा। यदि परीक्षा शुरू करने की स्थिति बनती है तो कम से कम 15 दिनों के पहले सूचना दे दी जायेगी।
इसके पहले विभिन्न दलों के नेताओं, छात्रों और अभिभावकों ने भी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरों के मद्देनजर सीबीएसई परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की थी।