सूर्या एकेडमी में कोविड-19 का अनुपालन करते हुए संचालित हो रही हैं ऑनलाइन कक्षाएं

 -प्ले वे से लेकर कक्षा 12वीं तक जारी है ऑनलाइन पढाई
- रजिस्ट्रेशन और एडमिशन की प्रक्रिया कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए लगातार चल रही है
- एकेडमी के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के निर्देशों का पालन करने में जुटे  प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्त।
- सभी छात्र छात्राओं को मिलेगा 3 महीने की फीस माफी की सौगात

जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। कोरोना के चलते स्कूलों पर एक बार फिर ताले लटके नजर आएं जिसके चलते ऑनलाइन कक्षाओं का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर बेतहाशा तरीके से बढ़ने लगा है। ऐसे में यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश दिया है। इसके और आगे बढ़ाए जाने की पूरी संभावना है। जिसको देखते हुए जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी जहां क्लास प्ले वे से लेकर क्लॉस 8वीं तक की कक्षाएं पहले ही संचालित कर बच्चों का भविष्य सवांर रहा है वहीं  अप्रैल से कक्षा 9वीं से लेकर 12 तक की कक्षाएं चलाने का मास्टर प्लान तैयार कर चुका है। वहीं रजिस्ट्रेशन और एडमिशन की प्रक्रिया कोविड 19 के प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए लगातार चल रही है। एकेडमी के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के निर्देशों के अनुपालन में जुटे प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड 19 के चलते स्कूल 30 अप्रैल तक बन्द रहेगा लेकिन पूर्व की भांति ऑनलाइन पढाई चल रही हैं ।

और नया पुराने