संत कबीर नगर। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभ द्वारा से शासन के निर्देश के क्रम में शहर विभिन्न बैंकों व मेहदावल बाईपास से बरदहिया चौकी तक आमजनमानस को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया तथा बिना मास्क लगाये घूम रहे व्यक्तियों का नियमों के अन्तर्गत चालान किया गया व जरुरतमंदों को मास्क भी वितरित किये गये। संतकबीरनगर पुलिस द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव हेतु लोगों को पीए सिस्टम में माध्यम से, पुलिस द्वारा वाहन से गश्त कर, व पैदल गश्त कर लोगों को बिना मास्कघर से बाहर ना निकलने, सैनेटाइजर का उपयोग करने, सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की जा रही है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल