उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर : बोर्ड परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित, 15 मई तक बंद रहेंगे स्कूल

लखनऊ। कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। सरकार ने 1 से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को 15 मई तक बंद करने के भी निर्देश दिए हैं।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 20 मई तक स्थगित की गई है। मई के पहले सप्ताह में फैसला किया जाएगा कि परीक्षा करानी है या अन्य विकल्पों पर विचार करना है।
विश्वविद्यालय और महाविद्यालय की परीक्षा 15 मई तक स्थगित की गई है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 22000 से ज्यादा नए मामले आए हैं।
और नया पुराने