संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आवास के निकट, एमसीएच बिग, पुरानी तहसील और गोला बाजार समेत शहर के 12 मोहल्ले कंटेंटमेंट जोन घोषित किये गये है। कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करने के साथ ही इन सभी कंटेंटमेंट जोन मेंं साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन आदि के जरूरी निर्देश दिये गये हैं।
कोरोना महामारी पर रोकथाम लगाने के लिए एसडीएम खलीलाबाद राज नारायण त्रिपाठी ने बताया कि जिलाधिकारी आवास के निकट, जिला अस्पताल का एमसीएच बिग, पुरानी तहसील, गोला बाजार, बरदहिया बाजार, गायत्री शक्तिपीठ, मोती नगर कॉलोनी, तितौवा, बिरयानी, मिश्रौलिया, बंजरिया और मड़ैया मोहल्ले को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके अलावा सरैया, नेदुला, कुस्मीडाडी,.डीघा, पटखौली, बडगो उतरावल, देवरिया, गंगा मलोरना, बनियाबारी और कटबंध समेत 18 गांवो को भी कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के मगहर तथा बखिरा थाना क्षेत्र के बिहारी और बखिरा को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है इन क्षेत्रों के लिए लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अवर अभियंता राधेश्याम सिंह को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जबकि शहरी क्षेत्र के नगर पालिका और ग्रामीण क्षेत्र में खण्ड विकास अधिकारी को सैनिटाइजेशन तथा आवश्यक सामग्री की आपूर्ति के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कोरोना महामारी पर रोकथाम लगाने के लिए एसडीएम खलीलाबाद राज नारायण त्रिपाठी ने बताया कि जिलाधिकारी आवास के निकट, जिला अस्पताल का एमसीएच बिग, पुरानी तहसील, गोला बाजार, बरदहिया बाजार, गायत्री शक्तिपीठ, मोती नगर कॉलोनी, तितौवा, बिरयानी, मिश्रौलिया, बंजरिया और मड़ैया मोहल्ले को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके अलावा सरैया, नेदुला, कुस्मीडाडी,.डीघा, पटखौली, बडगो उतरावल, देवरिया, गंगा मलोरना, बनियाबारी और कटबंध समेत 18 गांवो को भी कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के मगहर तथा बखिरा थाना क्षेत्र के बिहारी और बखिरा को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है इन क्षेत्रों के लिए लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अवर अभियंता राधेश्याम सिंह को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जबकि शहरी क्षेत्र के नगर पालिका और ग्रामीण क्षेत्र में खण्ड विकास अधिकारी को सैनिटाइजेशन तथा आवश्यक सामग्री की आपूर्ति के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल