बस्ती। बस्ती मण्डल के अधिकारियों ने नागरिको को नववर्ष 2021 के आगमन पर बधाई देते हुए सबके मंगलमय भविष्य की कामना किया है। आयुक्त बस्ती मण्डल अनिल कुमार सागर ने नववर्ष 2021 के शुभ अवसर पर मण्डल के बस्ती, सिद्धार्थनगर, सतंकबीरनगर जिले के नागरिको को हार्दिक बधाई देते हुए कहा है कि यह वर्ष सभी के जीवन मे खुंशियो का संचार करे और सभी लोग मिल जुल कर आपसी प्रेम भाव से प्रगति की ओर अग्रसर रहे।
पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार राय ने नववर्ष 2021 के आगमन पर मण्डल के नागरिको को बधाई देते हुए सभी के सुखमय भविष्य की कामना किया है। उन्होने कहा है कि समाज मे सुख, शांति और प्रेम भाव बना कर मिलजुल कर राष्ट्र की एकता आखण्डता को मजबूत करने की आवश्यकता है।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने नववर्ष 2021 के अवसर पर नागरिको को शुभ कामना अर्पित करते हुए सभी के सुखमय और मंगलमय भविष्य की कामना किया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि नव वर्ष जनपद के नागरिको के जीवन मे खुशियों का उपहार प्रदान करे यही मगंल कामना है।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने जनपद वासियोको नववर्ष की बधाई देते हुए कहा है कि नववर्ष जिले के सभी नागरिको के जीवन मे नवप्रभात लाये सभी लोग मिलजुल कर भाई चारे को मजबूत करे और समाज की एकता को और मजबूत करे।
नागरिको से अपील करते हुए सभी अधिकारियो ने कहा है कि कोविड-19 के नियमो का कड़ाई से पालन करना हम सभी लोगो का कर्तव्य है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल