- हजारों चाहने वालों ने डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के आवास पर पहुंचकर मनाया नए वर्ष का जश्न
- पूरे परिवार के साथ डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने केक काटकर सभी को दी नए वर्ष की बधाई
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर।
सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी सहित दर्जनों शैक्षणिक संस्थानों के मालिक वरिष्ठ
समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने नए वर्ष की शुरुआत बड़े ही
हर्षोल्लास के साथ किया। जहां सुबह में डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपने
परिवार के साथ धार्मिक स्थानों पर पहुंचकर जिले के सुख समृद्धि और शांति की
कामना करते हुए पूजन अर्चन किया। वहीं शाम को अपने चाहने वाले और समर्थकों
के लिए प्रीतिभोज का आयोजन करते हुए नव वर्ष को बड़ी धूमधाम के साथ
मनाया। इस दौरान डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के इस कार्यक्रम में पहुंचे
हजारों समर्थकों ने नववर्ष की बधाई देते हुए डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी से
आशीर्वाद प्राप्त किया।
सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के निदेशक
डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने आज नव वर्ष को अपनों के साथ बड़ी धूमधाम के
साथ मनाया। सुबह में जहां डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने समय माता मंदिर
और तामेश्वर नाथ धाम पहुंचकर लोगों के सुख समृद्धि की कामना की। वही शाम को
अपने आवास पर अपने बड़े भाई जनार्दन चतुर्वेदी, छोटे भाई पूर्व ब्लाक
प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, पत्नी श्रीमती सविता चतुर्वेदी, बीटी अखंड प्रताप
चतुर्वेदी, बेटी सरगम चतुर्वेदी के साथ अपने आवास पर केक काटते हुए नव
वर्ष में पहुंचे हजारों समर्थकों को नए साल की बधाई दी। कार्यक्रम में
पहुंचे सभी समर्थकों के लिए डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने भोजन और नाश्ते का
भरपूर प्रबंध कराया था। डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने नन्ने मुन्ने बच्चों ने
भी नववर्ष वर्ष की खुशियां बांटते हुए नाश्ते के साथ साथ बच्चों में उपहार
भेंट किया। कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों ने चतुर्वेदी परिवार के साथ नए
साल का जश्न मनाया। कार्यक्रम के दौरान युवा समाजसेवी गोलू सिंह, निहाल
चंद पाण्डेय, अंकित पाल, आलोक उपाध्याय, बद्री तिवारी, सुभाष तिवारी, बलराम
यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल