सदर विधायक ने अपने आवास पर धूमधाम से मनाया वरिष्ठ समाजसेवी रमेश चंद्र पांडे का जन्मदिन

- सदर विधायक जय चौबे और उनके समर्थकों ने मिठाई खिलाकर  जन्मदिन की दी बधाई
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। अपनों के सुख दुख में  सम्मिलित होने वाले सदर विधायक जय चौबे हमेशा नजर आते हैं। और जब बात अपने चाहने वालों की खुशी का हो तो सदर विधायक जय चौबे इससे कभी पीछे नहीं हटते। कुछ ऐसी ही तस्वीर आज सदर विधायक जय चौबे के आवास पर देखने को मिली। जहां अपने चाहने वाले रमेश चंद पांडे का जन्मदिन सदर विधायक जय चौबे ने अपने समर्थकों के साथ बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। जन्मदिन के अवसर पर सदर विधायक जय चौबे और उनके समर्थकों ने समाजसेवी रमेश चंद्र पांडे को मिठाई खिलाकर, फूल गुलदस्ता भेंट करते हुए जन्मदिन को यादगार बनाया। सदर विधायक जय चौबे से  सम्मान और आशीर्वाद पाकर रमेश चंद्र पांडे ने सदर विधायक जय चौबे का आभार व्यक्त किया। 
मौका था वरिष्ठ समाजसेवी रमेश चंद्र पांडे के जन्मदिन का जन्मदिन को खास बनाने के लिए सदर विधायक जय चौबे ने अपने आवास पर सारी तैयारियां कर रखी थी। जन्मदिन के अवसर पर सदर विधायक जय चौबे ने मिठाई और फूल गुलदस्ता भेंट करते हुए रमेश चंद्र पांडे को जन्मदिन की बधाई देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। सदर विधायक के साथ उनके सैकड़ों समर्थकों ने भी मिठाई और फूल गुलदस्ता भेंट करते हुए जन्मदिन में  चार चांद लगाया। कार्यक्रम के दौरान अर्जुन राय, विधायक प्रतिनिधि अवधेश सिंह, गुड्डू बाबा, अरविंद पांडे, ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद, महेंद्र पासवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

और नया पुराने