समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी हजारों गरीबों में कंबल वितरण कर ठंड में ठिठुर रहे गरीबों को पहुंचायी राहत

- साल के आखिरी दिन समाजसेवी डॉ उदय प्रताप  चतुर्वेदी फिर गरीबों के बने मसीहा
- हजारों गरीबों में कंबल वितरण करते हुए लोगों के  दुख दर्द में हुए शामिल
- जिले के कोलूहा गाव में आयोजित हुआ कंबल वितरण का कार्यक्रम

जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर
कड़कड़ाती ठंड में अगर कोई किसी का सहारा बन जाए तो वह भगवान से कम नहीं होता इस कड़कड़ाती ठंड में जहां लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं वही समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का काफिला निरंतर जिले में भ्रमण करते हुए गरीब और जरूरतमंदों की मदद कर रहा है। चाहे गर्मी का सितम हो या फिर ठंड का मौसम समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी लगातार गरीबों को मदद पहुंचा रहे हैं। आज साल का आखिरी दिन था जहां लोग होटल और  रेस्टोरेंट्स बैठकर साथियों के साथ जश्न मना रहे थे वहीं डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी गरीबों के बीच पहुंचकर उनके मसीहा बने। साल के आखिरी दिन डॉक्टर उदय प्रताप  चतुर्वेदी ने हजारों गरीबों में कंबल वितरण करते हुए उनका दुख-दर्द जाना।
कार्यक्रम में जाते समय युवाओं ने डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी  का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया। आपको बता दें कि आज साल के आखिरी दिन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का काफिला कोलूहा गाव पहुंंचा
ठंड में ठिठुर रहे गरीबों में डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कंबल वितरण करते हुए गरीबों को राहत पहुंचाने का काम किया। समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी की इस पहल का जहां लोगों ने जमकर सराहना की वहीं लोगों ने कहा कि समाज सेवा का सच्ची मिसाल पेश कर रहे डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी। पूरे मामले पर डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी  ने कहा कि  साल के आखिरी दिन गरीबों की मदद की गई है लगातार कंबल वितरण और अन्य कार्यक्रम जिले में चल रहा है सभी जरूरतमंदों की हमेशा मदद की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान आयोजक विकास श्रीवास्तव, निहालचंद पांडे, अंकित पाल, बलराम यादव, आलोक उपाध्याय, युवा समाजसेवी दानिश खान, गोलू वर्मा, रविन्द्र यादव, राजकुमार यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


और नया पुराने