नव वर्ष 2021 सभी के जीवन में खुशहाली लाए- सदर विधायक जय चौबे

-  नववर्ष के दिन विधायक आवास पहुंचे समर्थक, गुलदस्ता और मिठाई खिलाकर सदर विधायक जय चौबे को नव वर्ष की दी बधाई
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। नववर्ष बड़े हर्षोल्लास के साथ पूरे देश में मनाया जा रहा है। नव वर्ष पर सभी एक दूसरे को बधाई देते नजर आ रहे हैं। आज सुबह से ही खलीलाबाद की सदर विधायक जय चौबे के आवास पर नव वर्ष की बधाई देने वालों का ताता लगा रहा। आवास पर पहुंचे समर्थकों ने सदर विधायक जय चौबे को फूल गुलदस्ता और मिठाई भेंट करते हुए नव वर्ष की बधाई दी। सदर विधायक  जय चौबे ने भी  नव वर्ष के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए उनके लंबी उम्र की कामना की।
नव वर्ष पर खलीलाबाद के विधायक जय चौबे के आवास पर सुबह से विधानसभा  सहित जिले से पहुंचे हजारों समर्थकों ने  नव वर्ष की बधाई देते हुए फूल गुलदस्ता भेंट किया। सदर विधायक ने भी सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए नव वर्ष की बधाई दी।  इस दौरान सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि नव वर्ष 2021 सभी के जीवन में खुशहाली लाए सभी तरक्की करें। बधाई देने वालों में नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल  जज्जी, सेमरियावां ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद, पूर्व ब्लाक प्रमुख बघौली सलाहुद्दीन, अरविंद पांडे, गजेंद्र पांडे, पिंटू तिवारी सहित अन्य लोग शामिल रहे।

और नया पुराने