पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एवं पैरा मेडिकल कालेज गोटवा के सौजन्य से 120 जरूरतमंदों में किया गया कम्बल का वितरण

जरूरतमंदों की सेवा पुनीत कार्य -अपर जिलाधिकारी
बस्ती । श्रीमती मुराली देवी मानव सेवा एवं शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एवं पैरा मेडिकल कालेज गोटवा के सौजन्य से  जरूरतमंद लोगों में कम्बल का वितरण लगातार जारी है। गुरूवार को  पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल के परिसर में अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र ने लगभग 120 पात्रोें में कम्बल वितरित किया। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा पुनीत कार्य है। उन्होने  प्रबन्धक डा. वी.के. वर्मा के पहल की सराहना करते हुये कहा कि यह नेक कार्य है। इससे कई लोग कडाके की ठंड से बच जायेंगे।
प्रबन्धक डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि पिछले कई वर्षो से ठंड के दिनों में पैरा मेडिकल कालेज गोटवा की ओर से जरूरतमंदों में कम्बल का वितरण किया जाता है। यही नहीं गरीब, असहायों के चिकित्सा में भी सहयोग किया जाता है। यही नहीं लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी देने के साथ ही मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण भी किया जाता है।
 कम्बल वितरण में निदेशक डा. आलोक रंजन,  आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन, वीरेन्द्र चौधरी, ज्ञानदास चौधरी, अमरेश चौधरी, सोहनलाल, लालजी, धु्रवचन्द्र, रितेश, अंकुर, विनय मौर्या आदि ने योगदान दिया।


और नया पुराने