प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में बेहतरीन प्रदर्शन पर जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, पी0ओ0 डूडा को मिला सम्मान

 प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत पूरे भारत मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले नगर पंचायतों में संतकबीरनगर के हरिहरपुर नगर पंचायत का हुआ चयन
जितेन्द्र पाठक
संत कबीर नगर।  जनपद संत कबीर नगर के हरिहरपुर नगर पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, चेयरमैन जितेन्द्र कुमार कन्नौजिया, अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं पी0ओ0 डूडा प्रमेन्द्र सिंह को वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं एवार्ड प्रदान किया गया। इस अवसर पर  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,  केन्द्रीयमंत्री आवास एवं शहरी मामले हरदीप सिंह पुरी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत पूरे भारत मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले नगर पंचायतों का चयन हुआ है। इसमे जनपद संत कबीर नगर का हरिहरपुर नगर पंचायत शामिल है। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल नें कहा कि जनपद के हरिहरपुर नगर पंचायत का उत्कृट कार्य के लिये राष्ट्रीय स्तर पर चयन होना गौरव की बात है। इसके लिये उन्होंने चेयरमैन एवं पी.ओ. डूडा को बधाई दिया। 

और नया पुराने