ई-स्टाम्प वेण्डर्स का लाईसेंस जारी किये जाने की जा रही है कार्यवाही

जितेन्द्र पाठक
संत कबीर नगर।  सहायक महानिरीक्षक निबंधन, संत कबीर नगर कमलेश कुमार शुक्ल ने ई-स्टाम्प वेण्डर्स के लाइसेंस जारी किये जाने के सम्बन्ध में बताया है कि कस्बा खलीलाबाद में ई-स्टाम्प विक्रय हेतु कुल तीन बैंको अर्थात इण्डियन बैंक शाखा-खलीलाबाद, सेण्ट्रल बैंक आफ इण्डिया शाखा-खलीलाबाद एवं बैंक आफ बडौदा शाखा-खलीलाबाद को अधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 87 स्टाम्प वेण्डर्स कार्यरत हैं, जिनमें से 22 स्टाम्प वेण्डर्स द्वारा ई-स्टाम्प वेण्डर्स के लाइसेंस हेतु आवेदन किया गया है। 11 ई-स्टाम्प वेण्डर्स का लाइसेंस आयुक्त स्टाम्प, उ0प्र0 द्वारा जारी किया जा चुका है। शेष 11 स्टाम्प वेण्डर्स का ई-स्टाम्प वेण्डर्स का लाईसेंस जारी किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। जिनके पेपर्स अधूरे हैं, उनके पेपर्स मांगे जा रहे हैं।
और नया पुराने