(जितेन्द्र पाठक) संतकबीरनगर । धनघटा तहसील के नाथनगर ब्लॉक के महुली ग्रामसभा के ग्राम प्रधान महेश यादव व समाजसेवी संतोष कुमार जायसवाल अपने दर्जनों समर्थको के साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष बद्री प्रसाद यादव के आवास पर पहुंच कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की व भाजपा के जिलाध्यक्ष का उनके आवास् पर भव्य स्वागत किया । इस दौरान मास्टर राम करन गौड़ , गणेश गौड़ , उमाशंकर सैनी , राम संवारे साहनी , सेतू साहनी , राजेश यादव , भगवती साहनी , बिहारी साहनी आदि मौजूद रहे ।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल