ट्रैफिक इंस्पेक्टर संतोष मिश्रा ने चार पहिया वाहन पर काली पन्नी लगाकर चलने वालों के खिलाफ चलाया अभियान

-
दर्जनों वाहनों के शीशे पर लगे काली पन्नी उतरवाकर एमबी एक्ट में किया गया चालान
- यातायात प्रभारी ने वाहन चालकों से की अपील-  यातायात नियमों का पालन करें,  वाहन चलाते समय नशे का सेवन न करें

जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। जिले में यातायात पुलिस की कमान संभालने के बाद ट्रैफिक इंस्पेक्टर संतोष मिश्रा लगातार अभियान चलाकर जिले की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाते नजर आ रहे हैं। यातायात प्रभारी संतोष मिश्रा ने आज जिले के मेहदावल बाईपास पर चार पहिया वाहन में काली पन्नी लगाकर चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के तहत यातायात प्रभारी संतोष मिश्रा ने दर्जनों वाहनों के शीशे पर लगे काली पन्नी को उतरवाकर एमबी एक्ट में कार्यवाही की।  
यातायात प्रभारी संतोष मिश्रा के इस अभियान से मेहदावल बाईपास पर हड़कंप मचा रहा। अभियान के तहत ट्रैफिक इंस्पेक्टर संतोष मिश्रा ने दोपहिया चार पहिया वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान भी चलाया। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को हिदायत देते हुए छोड़ा गया।  यातायात प्रभारी संतोष मिश्रा ने बताया कि एसपी डॉ कौस्तुभ जी के नेतृत्व में लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिस के क्रम में आज चार पहिया वाहनों में काली पन्नी लगाकर चलने वाले वाहन  चालकों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। यातायात प्रभारी संतोष मिश्रा ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वह यातायात नियमों का पालन करें चार पहिया दो पहिया वाहन चलाते समय नशे का सेवन न करें।
और नया पुराने