जिला स्तरीय युवा संसद का आनलाइन आयोजन

 जितेन्द्र पाठक
संत कबीर नगर।  जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र रीना केसरिया ने बताया है कि जनपद में नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में भारत सरकार युवा कार्य एवं खेल मत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव के अन्तर्गत जिला स्तरीय युवा संसद का आनलाइन आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नेहरू युवा केन्द्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना दोनो ने मिल कर जमीनी स्तर पर युवाओं को मंच प्रदान किया है। जिससे उनके बीच विचारों का आदान प्रदान के साथ-साथ उनका नेतृत्व विकास हो सकें।
उन्होंने बताया कि वर्चुअल मोड के माध्यम से आयोजित युवा संसद में दिये गये विषयों-राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 भारत में शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तन लायेगी, शून्य बजट प्राकृतिक खेती किसानों के लिए वरदान है, उन्नत भारत अभियान, समुदाय की शक्तियों को बढावा देना तथा उनके उत्थान के लिए तकनीकी का प्रयोग करना एवं नई व्यवस्था में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करना आदि से सम्बंधित विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किये गये। प्रस्तुति, विचारों की स्पष्टता, मुद्दे की समझ, आचरण के मानक के आधार पर परखा गया। निर्णायक मण्डल के सदस्यों ने सभी प्रतिभागियों के मूल्यांकन निष्पक्षता के आधार पर किया। विभिन्न जनपदों के साथ आयोजित आनलाइन प्रतियोगिता में प्रत्येक जनपद से दो विजयी प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर प्रतिभागिता हेतु मौका मिलेगा। तत्पश्चात राष्ट्र पर भी युवा संसद में विजयी प्रतिभागी प्रतिभाग करेगें।  

और नया पुराने