-सेमरियावां ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद के कार्यालय पर पहुंचकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने उठाई समस्या
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावां के ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद लगातार ब्लॉक क्षेत्र का विकास करते हुए नजर आ रहे हैं जहां सेमरियावां ब्लॉक को हाईटेक बनाते हुए ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद ने सभी सुविधाओं से लैस किया है वही जन समस्याओं को लेकर भी ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद हमेशा गंभीर दिखते हैं।
शुक्रवार को सेमरियावां ब्लाक परिसर में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं पहुंची। महिलाओं ने ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद से ब्लॉक क्षेत्र के प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। जिसको गंभीरता से लेते हुए ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आश्वासन दिया कि उनका किसी भी मामले में शोषण नहीं होने पाएगा।
ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा जो भी मामला और जो भी वरीयता दी गई है वरीयता देते हुए उनको उपलब्ध कराया जाएगा अगर इस मामले में कोई भी रास्ता चीफ करता है तो प्रशासन से शिकायत कर उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद के आश्वासन से जहां स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के चेहरे खिल उठे वह इस पहल के लिए महिलाओं ने ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद को धन्यवाद दिया।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल