कौशल विकास मिशन के कार्यो में शिथिलता पाये जाने पर जिलाधिकारी ने जिला समन्वयक को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा मानदेय रोकने का दिया निर्देश

बस्ती । कौशल विकास मिशन के कार्यो में शिथिलता पाये जाने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने मिशन के जिला समन्वयक को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा मानदेय रोकने का निर्देश दिया है। विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने पाया कि ट्रेनिंग पार्टनर संस्थाओं द्वारा बैच बनाने में शिथिलता बरतने पर जिला समन्वयक ने कोई कार्यवाही नही किया।
उन्होने निर्देश दिया कि विभागीय अधिकारियों उपायुक्त एनआरएलएम, डीपीआरओ, श्रम अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सेवायोजना से सम्पर्क कर प्रशिक्षार्थियों का चयन करें, उनका बैच तैयार करें तथा समय से टेªनिंग दिलवाये। उन्होने निर्देश दिया कि ट्रेनिंग बैच का शुभारम्भ किसी जनप्रतिनिधि से कराये। प्रत्येक बैच के मानीटरिंग के लिए एक जिला स्तरीय अधिकारी नामित करें।
जिलाधिकारी ने पिछले वर्षो में जनपद के लिए चयनित प्रशिक्षण प्रदातावार प्रगति की समीक्षा किया। साथ ही आगामी माह में चलाये जाने वाले टेªड एंव सेक्टर के रोजगार के कार्य योजना पर चर्चा किया। उन्होने प्रधानाचार्य आईटीआई तथा मिशन के जिला समन्वयक को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों का नियमित पर्यवेक्षण करें। जिले एवं आस-पास के क्षेत्रों में रोजगार के अवसर की सूची तैयार करें तथा आईटी पोर्टल पर अपडेट करें।
उन्होने निर्देश दिया कि ट्रेनिंग पार्टनर संस्थाओं को बैच बनाने, ट्रेनिंग के लिए स्थानीय टेªनर उपलब्ध कराने की व्यवस्था कराये। नियमित रूप से पर्यवेक्षण तथा अनुश्रवण करते रहे किसी प्रकार की दिक्कत आने पर तत्काल सीडीओ के संज्ञान में लाये तथा कौशल विकास मिशन के क्रियाकलापों को गति प्रदान करें।
सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने निर्देश दिया कि युवाओं में कौशल विकास के प्रति जागरूकता एवं गतिशीलता लाने हेतु गोष्ठी, सेमीनार, कार्यशाला का आयोजन करें। गूगल ड्राइव पर प्लेसमेन्ट अपलोड करें, सेवा मित्र पोर्टल पर सेवायोजित युवाओं का पंजीकरण एंव रोजगार अंकन करें। उन्होने निर्देश दिया कि सेवायोजना, आईटीआई एवं मिशन के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेंले का आयोजन कराये। बैठक में अर्थ एवं संख्याधिकारी टीपी गुप्ता, उदय प्रकाश पासवान, लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा, डाॅ0 पूजा पाल, ट्रेनिंग पार्टनर के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहें।
और नया पुराने