- श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल ने शुरू किया 'जान है तो जहान है' मुहिम
-श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल में हार्ट अटैक के मरीजों की जांच एवं उपचार के लिये विशेष प्रबन्ध, आकस्मिक सेवा २४ घंटे जारी- चेयरमैंन बसन्त चौधरी
बस्ती । सही जांच के अभाव में मनमाना उपचार घातक है। इसे देखते हुये श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल बरगदवा में केवल पांच सौ रूपये में हृदयरोग से सम्बंधित सभी प्रकार के जांच की सुविधा उपलब्ध कराया गया है। चिकित्सक का परामर्श निःशुल्क रखा गया है। यह जानकारी देते हुये हास्पिटल के चेयरमैंन बसन्त चौधरी ने बताया कि ठंड के दिनों में हार्ट अटैक का खतरा बढ जाता है। पहले वृद्ध जनों में हार्ट अटैक की समस्या आती थी किन्तु अब तो युवाओं में भी यह जानलेवा बीमारी तेजी के साथ बढ रही है। समय से चिकित्सकीय उपचार न मिलने के कारण अनेक युवा दम तोड़ देते हैं।
चेयरमैंन बसन्त चौधरी ने बताया कि जनहित में इन समस्याओं को देखते हुये हास्पिटल की ओर से सर्दियांे के दिनों में हार्ट अटैक से बचाव के लिये विशेष प्रबन्ध किये गये हैं। जांच के द्वारा आसानी से रोग की पहचान और उसका समय पर उपचार संभव है। बताया कि इसी कारण से जान है तो जहान है संकल्प के साथ जांच प्रक्रिया को सहज और सुलभ बनाया गया है। इससे मरीजों को सर्वाधिक लाभ होगा। बताया कि प्रायः हास्पिटल में मरीजों को तब पहुंचाया जाता है जब उनकी स्थिति गंभीर हो जाती है। यदि पहले से सतकर्ता बरती जाय तो इस जान लेवा बीमारी से बचा जा सकता है। श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल में हार्ट अटैक के मरीजों की जांच एवं उपचार के लिये विशेष प्रबन्ध किये गये है। आकस्मिक सेवा २४ घंटे जारी रहती है। कुशल चिकित्सकों के द्वारा इलाज के साथ ही अत्याधुनिक मशीनों से जांच की सुविधा उपलब्ध है।
-श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल में हार्ट अटैक के मरीजों की जांच एवं उपचार के लिये विशेष प्रबन्ध, आकस्मिक सेवा २४ घंटे जारी- चेयरमैंन बसन्त चौधरी
बस्ती । सही जांच के अभाव में मनमाना उपचार घातक है। इसे देखते हुये श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल बरगदवा में केवल पांच सौ रूपये में हृदयरोग से सम्बंधित सभी प्रकार के जांच की सुविधा उपलब्ध कराया गया है। चिकित्सक का परामर्श निःशुल्क रखा गया है। यह जानकारी देते हुये हास्पिटल के चेयरमैंन बसन्त चौधरी ने बताया कि ठंड के दिनों में हार्ट अटैक का खतरा बढ जाता है। पहले वृद्ध जनों में हार्ट अटैक की समस्या आती थी किन्तु अब तो युवाओं में भी यह जानलेवा बीमारी तेजी के साथ बढ रही है। समय से चिकित्सकीय उपचार न मिलने के कारण अनेक युवा दम तोड़ देते हैं।
चेयरमैंन बसन्त चौधरी ने बताया कि जनहित में इन समस्याओं को देखते हुये हास्पिटल की ओर से सर्दियांे के दिनों में हार्ट अटैक से बचाव के लिये विशेष प्रबन्ध किये गये हैं। जांच के द्वारा आसानी से रोग की पहचान और उसका समय पर उपचार संभव है। बताया कि इसी कारण से जान है तो जहान है संकल्प के साथ जांच प्रक्रिया को सहज और सुलभ बनाया गया है। इससे मरीजों को सर्वाधिक लाभ होगा। बताया कि प्रायः हास्पिटल में मरीजों को तब पहुंचाया जाता है जब उनकी स्थिति गंभीर हो जाती है। यदि पहले से सतकर्ता बरती जाय तो इस जान लेवा बीमारी से बचा जा सकता है। श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल में हार्ट अटैक के मरीजों की जांच एवं उपचार के लिये विशेष प्रबन्ध किये गये है। आकस्मिक सेवा २४ घंटे जारी रहती है। कुशल चिकित्सकों के द्वारा इलाज के साथ ही अत्याधुनिक मशीनों से जांच की सुविधा उपलब्ध है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल