मोतियाबिन्‍द के आपरेशन के लिए ठण्‍ड का समय सबसे उपयुक्‍त , करायें आपरेशन

-सीएचसी खलीलाबाद, मेंहदावल व जिला अस्‍पताल में है ऑपरेशन की सुविधा
-अन्‍धता नियन्‍त्रण समिति की तरफ से नियमित हो रहे हैं आंखों के आपरेशन
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर मोतियाबिन्‍द के आपरेशन के लिए ठण्‍ड का समय बहुत ही उपयुक्‍त होता है। इसलिए सभी ऐसे लोग जिनके आखों में मोतियाबिन्‍द है तथा आंखों से कम दिखाई देता है वह आपरेशन करवा लें। जिला अन्‍धता नियन्‍त्रण समिति की तरफ से आंखों के आपरेशन के साथ ही लेंस भी निशुल्‍क आता है। जिले में सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र खलीलाबाद, मेंहदावल तथा जिला अस्‍पताल में आखों के आपरेशन की सुविधा है।
यह जानकारी मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी डॉ. हरगोविन्‍द सिंह ने दी। उन्‍होने बताया कि जिनकी आखों से कम दिखाई देता है या फिर मोतियाबिन्‍द है, उनके बेहतर इलाज के लिए जिले में बेहतर सुविधाएं हैं। कोई भी व्‍यक्ति नजदीकी प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में जाकर जांच करवा ले। अगर उसकी आखों में मोतियाबिन्‍द या ऐसी कोई समस्‍या है जिसका निदान आपरेशन के जरिए होगा तो उनकी आंखों का मुफ्त आपरेशन कराया जाएगा। इसके लिए जिले में बेहतर व्‍यवस्‍थाएं हैं। इसके अतिरिक्‍त चुनिंदा निजी संस्‍थान भी यह सुविधा दे रहे  हैं। निजी चिकित्‍सालयों में आयुष्‍मान कार्ड धारकों का निशुल्‍क आपरेशन किया जाएगा। कोरोना को देखते हुए आखों के आपरेशन में कमी आई है। आपरेशन करवाने वाले लोगों की पहले कोरोना जांच होगी, फिर मधुमेह की जांच होगी तथा बाद में आपरेशन किया जाएगा। हर स्‍वास्‍थ्‍य इकाई पर प्रतिदिन 6 से 8 आपरेशन किए जाएंगे, इसलिए चिकित्‍सा इकाइयों पर जाकर रजिस्‍ट्रेशन करवा लें तथा आपरेशन की डेट लेकर नियत समय पर आपरेशन के लिए उपस्थित हों।
कोरोना के चलते लक्ष्‍य 25 प्रतिशत कम – डॉ मोहन झा
राष्‍ट्रीय अन्‍धता नियन्‍त्रण समिति के जिला कार्यक्रम प्रबन्‍धक (नेत्र) डॉ. मोहन झा ने बताया कि जिले में सरकारी स्‍तर पर तीन सुविधा केन्‍द्र हैं। साथ ही साथ पांच स्‍वयंसेवी संस्‍थाएं भी काम कर रही हैं। जिले में आखों के आपरेशन का लक्ष्‍य  2203 था लेकिन कोरोना के चलते अभी लक्ष्‍य 45 प्रतिशत ही पूर्ण हो पाया है। आने वाले समय में लक्ष्‍य घटाकर 75 प्रतिशत कर दिया गया है। मार्च 2021 तक इस लक्ष्‍य को प्राप्‍त कर लेंगे। वर्तमान समय में सरकारी संस्‍थानों ने 385, स्‍वयंसेवी संस्‍थानों ने 445 तथा निजी चिकित्‍सकों ने 675 आपरेशन किए हैं।


और नया पुराने