रेल परिसर में फिल्म की शूटिंग के लिये एफ.एफ.ओ. के बेव पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन

 गोरखपुर। फिल्म निर्माताओं को रेल परिसर, रेलवे स्टेशन अथवा ट्रेन कोच में शूटिंग हेतु अनुमति प्राप्त करने हेतु सिंगल विण्डों की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराये जाने के लिये रेलवे का फिल्म फेसिलिटेशन आफिस (एफ.एफ.ओ.) के बेब पोर्टल से इन्ट्रीग्रेशन किया जा रहा है।
रेल परिसर में फिल्म की शूटिंग की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिये नेशनल फिल्म डवलपमेन्ट कारर्पोशन लिमिटेड के अधीन एफ.एफ.ओ. के बेव पोर्टल wwwffo.gov.in के माध्यम से रेलवे को ऑनलाइन जोड़ा जा रहा है। फिल्म निर्माता फिल्म शूटिंग की अनुमति प्राप्त करने के लिये एफ.एफ.ओ. के बेब पोर्टल पर उपलब्ध ऑन लाइन फार्म के माध्यम से आवेदन करेंगे, जहां उन्हें रेलवे में फिल्म शूटिंग के लिये विकल्प दिया गया है। सभी जोनल रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी को एफ.एफ.ओ. के बेब पोर्टल का लॉगिन आई.डी. एवं पार्सवर्ड दिया जायेगा जिसके माध्यम से फिल्म निर्माताओं द्वारा दिये गये आवेदनों का अवलोकन कर प्रभावी दिशा-निर्देश के अनुरूप अनुमति दिया जा सकेगा। इस पोर्टल के माध्यम से फिल्म निर्माताओं को रेल परिसर शूटिंग के लिये शीघ्र अनुमति प्राप्त करने में सहूलियत होगी।
उल्लेखनीय है कि पूर्वोत्तर रेलवे के अनेक स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है जिसके कारण यहाँ पर बहुत सी फीचर फिल्म एवं डाक्यूमेन्ट्री की शूटिंग हुई है जिनमें लखनऊ सिटी स्टेशन पर ’’बरेली की बर्फी’’, ’’निकम्मा’’ , लखनऊ जं. स्टेशन पर ’’पति-पत्नी और वो’’, काठगोदाम स्टेशन पर ’’शुभ निकाह’’, ’’जान अभी बाकी है’’ तथा मंडुवाडीह स्टेशन पर ’’शुभ मंगल ज्यादा सावधान’’ आदि सम्मिलित है।

और नया पुराने