बस्ती। श्रीमती मुराली देवी मानव सेवा एवं शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एवं पैरा मेडिकल कालेज गोटवा के सौजन्य से बुधवार को प्रबन्धक डा. वी.के. वर्मा ने जिला अस्पताल के आयुष विंग में इलाज के लिये आने वाले सैकड़ों जरूरतमंदों में कम्बल का वितरण किया।
मुख्य कोषाधिकारी नीता यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि कोई व्यक्ति ठंड का शिकार न होने पाये यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी होनी चाहिये। डा. वी.के. वर्मा के प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि समाज के सम्पन्न लोग गरीबों की हर संभव मदद करे। यह जीवन का सबसे बडा धर्म है।
प्रबन्धक डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि पिछले कई वर्षो से ठंड के दिनों में पैरा मेडिकल कालेज गोटवा की ओर से जरूरतमंदों में कम्बल का वितरण किया जाता है। यही नहीं गरीब, असहायों के चिकित्सा में भी सहयोग का सिलसिला अनवरत जारी है। उन्होने ठंड और कोरोना को देखते हुये लोगों को बचाव की विस्तार से जानकारी दी।
कम्बल वितरण में निदेशक डा. आलोक रंजन, एस.आईसी. डा. रोचस्पति पाण्डेय, आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन, आजाद यादव, प्रवीण चौधरी, दीनबंधु उपाध्याय, डा. सतीश चौधरी, सरफराज अहमद, प्रेम आदि ने योगदान दिया।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल