वृद्धाश्रम और बाल आश्रम में रहने वालों की टीबी और कोविड की हुई संयुक्‍त जांच

- एक माह तक चलने वाले ‘हारेगा टीबी, जीतेगा देश’ अभियान के पहला चरण शुरु
- पहले चरण में 1 जनवरी तक सात दिन तक चलेगा  संरक्षण गृहों में जांच कार्यक्रम

जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। विभिन्‍न लक्षित समूहों के बीच क्षय रोगियों के चिन्‍हीकरण के लिए एक महीने तक चलने वाले हारेगा टीबी, जीतेगा देश अभियान का शुभारंभ शनिवार को हुआ। इस दौरान जिले में स्थित एक वृद्धाश्रम तथा एक बाल आश्रम में क्षय रोग विभाग की टीम के साथ कोविड जांच की जिला स्‍तरीय टीम ने संयुक्‍त रुप से 48 संभावित लोगों की स्‍क्रीनिंग की। स्‍क्रीनिंग का पहला चरण सात दिनों तक चलेगा जिसमें विभिन्‍न संरक्षण गृहों में रहने वाले लोगों की जांच की जाएगी।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एस डी ओझा ने बताया कि सीएमओ डॉ हरगोविन्‍द सिंह के निर्देशन में 26 दिसम्‍बर से 25 जनवरी तक लगातार एक माह  तीन  चरणों में विभिन्‍न टारगेट ग्रुप के बीच क्षय रोगियों के चिन्‍हीकरण का अभियान शुरु किया गया। अभियान के पहले दिन जिला मुख्‍यालय के घोरखल में स्थित वृद्धाश्रम में वहां की मैनेजर का‍जल मिश्रा तथा इण्‍डस्ट्रियल एस्‍टेट में स्थित संतकबीर बाल आश्रम के मैनेजर विश्‍वनाथ के सहयोग से क्षय रोग की स्‍क्रीनिंग की गई। इस दौरान कुल 48 लोगों की क्षय रोग तथा कोविड की स्‍क्रीनिंग हुई। क्षय रोग विभाग की टीम ने क्षय रोगियों के नमूने लिए जबकि कोविड जांच टीम के द्वारा कोरोना के सैम्‍पल एकत्र किए गए। यह अभियान लगातार 7 दिनों तक चलेगा। इसके बाद दूसरे लक्षित समूह की जांच की जाएगी।
इस दौरान क्षय रोग उन्‍मूलन के जिला कार्यक्रम समन्‍वयक अमित आनन्‍द, एसटीएस बाबूराम, एटीएलएस राजेश कुमार, पीपीएम कविता पाठक, कोविड जांच टीम के प्रभारी एपीडेमियोलाजिस्‍ट मुबारक अली के साथ उनकी टीम के सदस्‍य उपस्थित रहे।
प्रथम चरण में ये हैं शामिल
क्षय रोग उन्‍मूलन अभियान के जिला कार्यक्रम समन्‍वयक अमित आनन्‍द ने बताया कि प्रथम चरण 26 दिसम्बर से 01 जनवरी 2021 तक चलेगा। इस चरण में जनपद के अनाथालय, वृद्धाश्रम, नारी निकेतन, बाल संरक्षण गृह, आईटीएम स्थित अस्थाई जेल, नवोदय विद्यालय, कारागार में क्षय रोगियों के साथ साथ कोविड के मरीजों की भी स्‍क्रीनिंग की जाएगी।
इन लक्षणों को न करें नजरंदाज
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एस डी ओझा ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को दो हफ्तों से ज्यादा की खांसी, खांसते समय खून का आना, सीने में दर्द, बुखार, वजन का कम होने की शिकायत हो तो वह तत्काल अपने बलगम की जांच कराए। इन लक्षणों को कतई नजरंदाज न करें। जनपद में क्षय रोगियों की जांच एवं उपचार पूर्णतया नि:शुल्क उपलब्ध है।

घोरखल स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों की जांच करते हुए चिकित्‍सक
और नया पुराने