तौल न होने से भड़के गन्ना किसान, जिला पंचायत सदस्य अशोक चौधरी के नेतृत्व में किया चक्का जाम

जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। जिले के पायलपार चौराहे के निकट लगे मुंडेरवा चीनी मिल के काँटे पर बीते एक सप्ताह से तौल न होने से भड़के गन्ना किसानों ने जिला पंचायत सदस्य अशोक चौधरी की अगुआई में सड़क जाम कर दिया। किसानों के द्वारा किये गए सड़क जाम के चलते घण्टो तक यातायात व्यवस्था बाधित रही। गन्ना किसानों के द्वारा सड़क जाम किये जाने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ सदर गयादत्त मिश्र और नायब तहसीलदार ने आक्रोशित किसानों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन जिला पंचायत सदस्य अशोक चौधरी की अगुआई में सड़क जाम किये किसानो ने अफ़सरो की एक नही सुनी और सड़क जाम किये रखा। किसान इस जिद पर अड़े हुए थे कि जब तक सम्बंधित चीनी मिल के जिम्मेदार मौके पर आकर तौल शुरू नही करा देते तब तक जाम खत्म नही किया जाएगा। किसानों की मांगों के क्रम में सीओ सदर ने मौके पर चीनी मिल के जिम्मेदारों को बुलवाकर मामला सुलझाते हुए जाम को खत्म कराया।
और नया पुराने