बेहतर शिक्षा मुहैया कराना विद्यालय परिवार की पहली प्राथमिकता - राकेश चतुर्वेदी

-छात्र- छात्राओं के शैक्षिक गुणवत्ता को परखने के लिए पेरेंट्स - टीचर मीटिंग का आयोजन
-सूर्या एकेडमी के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने एसआर एकेडमी पर पहुंचकर छात्र-छात्राओं का जाना हाल
-अभिभावकों ने ली अपने बच्चों
के शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। जिले के दक्षिणांचल स्थित एसआर एकेडमी नाथनगर में शनिवार को बेहतर शिक्षा देने के लिए छात्र छात्राओं के शैक्षिक गुणवत्ता को परखने के लिए पेरेंट्स और टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जहां विद्यालय पर आए छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने अपने बच्चों के शैक्षिक स्तर का हाल जाना वही अर्धवार्षिक परीक्षा में बेहतर अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार ने मिठाई और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कोरोना महामारी से लेकर अब तक लगातार एसआर परिवार छात्र छात्राओं को शिक्षित करते आ रहा है। बेहतर शिक्षा के माध्यम से एस आर एकेडमी ने दक्षिणांचल में अलग मुकाम हासिल करते हुए  क्षेत्र का नाम रोशन कर रहा है। एस आर एकेडमी में टीचर पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया गया। विद्यालय पर पहुंचे अभिभावकों ने अपने बच्चों के शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी ली।
सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंध निदेशक एस आर एकेडमी के संरक्षक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी, एस आर एकेडमी के प्रबंध निदेशक राकेश चतुर्वेदी , सह प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय, प्रधानाचार्य संजय शर्मा ने पेरेंट्स टीचर मीटिंग में लगे काउंटर का निरीक्षण करते हुए अध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कक्षा में बेहतर अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार ने मिठाई खिलाकर पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान एकेडमी के प्रबंध निदेशक राकेश चतुर्वेदी ने कहा की छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा मुहैया कराना विद्यालय परिवार की पहली प्राथमिकता है। छात्र-छात्राओं का शैक्षिक स्तर परखने के लिए लगातार पैरंट टीचर मीटिंग का आयोजन कर जानकारी हासिल की जाती है। सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बेहतर अंक पाने वाले सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी।

और नया पुराने