मेहनत और काबिलियत के चलते सूर्या ग्रुप के व्यवस्थापक बलराम यादव को सदर विधायक ने किया सम्मानित

जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। सूर्या एकडमी में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने वाले एवं शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के सारथी कहे जाने वाले और सूर्या ग्रुप के व्यवस्थापक बलराम यादव  को काबिलियत और मेहनत के कारण सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने  सम्मानित किया। सदर विधायक द्वारा सम्मान पाकर व्यवस्थापक बलराम यादव फूले नहीं समा रहे थे। उन्होंने कहा कि अपने तन मन और धन से सूर्या ग्रुप  में  लगे रहेंगे।
और नया पुराने