आयुष्मान कार्ड धारकों को स्वास्थ्य सेवायें निःशुल्क - चेयरमैन बसन्त चौधरी
बस्ती । श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल में आयुष्मान कार्ड धारकों को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवायें शासन के नियमानुसार निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है। हास्पिटल चेयरमैन बसन्त चौधरी ने यह जानकारी देते हुये बताया कि लालगंज क्षेत्र के माथा निवासी नावेद शाह छत से गिर गया था जिससे उसके रीढ की हड्डी टूट गई थी, चिकित्सकों की टीम ने रीढ की हड्डी जोड देने का सफल आपरेशन करके एक उदाहरण प्रस्तुत किया। बताया कि नावेद शाह की स्थिति अत्यन्त खराब थी, वह चलने फिरने में असमर्थ था, उच्च तकनीक से आपरेशन कर उसे नया जीवन मिला है, अब वह चल फिर सकेगा।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल