मिशन शक्ति अभियान के तहत 'पुलिस की पाठशाला' आयोजित, सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के बच्चों ने किया प्रतिभाग

पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने सूर्या एकेडमी के छात्र छात्राओं को पढ़ाया कानून का पाठ और शस्त्र से संबंधित भी दी जानकारी
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। खलीलाबाद रिजर्व पुलिस लाइन में मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के द्वारा पुलिस की पाठशाला आयोजित किया गया जिसमें सूर्या एकेडमी के छात्र छात्राओं को कानून से सम्बंधित जानकारियां दी गई साथ ही साथ शस्त्र के बारे में भी पुलिस अधीक्षक ने छात्र छात्राओं को विस्तार पूर्वक जानकारियां दी । वही पुलिस अधीक्षक के संबोधन के दौरान विद्यालय की छात्र छात्राओं को पुलिस अधीक्षक से सवाल भी किया जिसका बखूबी से पुलिस अधीक्षक ने जबाब भी दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने सुर्या एकेडमी के छात्र छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालो पर विद्यालय प्रबंधक और शिक्षकों की सराहना किया। वही छात्र छात्राओं को भी होनहार बताया है। छात्र छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालों से पुलिस अधीक्षक ने बधाइयां दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया ।

और नया पुराने