ग्रामीणों ने गांव के ही दबंग व्यक्ति पर लगाया शोषण का आरोप, एसपी को दिया शिकायती पत्र

 जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। जिले महुली थाना क्षेत्र के ग्राम भोकाई के दर्जनों की संख्या में दलितों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर अपने ऊपर हो रहे अत्याचार और शोषण को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ को प्रार्थना पत्र देकर दबंग को गिरफ्तार करने की मांग की है।  
दरअसल पूरा मामला महुली थाना क्षेत्र के ग्राम भोकाई का है जहाँ एक दबंग युवक पर  दलित बस्ती के लोगो को डरा धमका कर उन्हें जबरन मजदूरी करवा कर पैसा न देने और जातिसूचक शब्दों से गाली देने आरोप हैग्रामीणों का आरोप है की दबंग व्यक्ति दो साल पहले अपने सगे चाचा की हत्या के जुर्म में जेल जा चुका है। और उसका अपराधिक रिकॉर्ड भी है। इसी का धौस देकर गांव में अपना वर्चस्व कायम करने पर आमादा है दबंग की वजह से उनके परिवार के लोगों का बाहर निकलना दुर्लभ हो गया है। वही इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने महुली थाना अध्यक्ष को आदेश जारी करले दबंग व्यक्ति के ऊपर जल्द से जल्द करवाई करने का निर्देश दिया।

और नया पुराने