-सपा नेता जयराम पाण्डेय धरना प्रदर्शन कर किसानों को दिया समर्थन
-जयराम पाण्डेय के साथ भारी भीड़ देख पुलिस के छूटने लगे पसीने
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी जयराम पाण्डेय ने मंगलवार को विकास खण्ड बघौली मुख्यालय पर बृहद धरना प्रदर्शन कर किसानों को जागरूक करते हुए अपने समर्थन दिया। इस दौरान सपा नेता बघौली ब्लाक क्षेत्र के आधा दर्जन गांव में पहुंचकर किसानों को अपना समर्थन देते हुए हर लड़ाई में साथ रहने का वादा किया। श्री पाण्डेय के साथ सपा कार्यकर्ताओं महिलाओं व किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा, एैसे में पुलिस को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पहुंच बल पहुंची। पुलिस क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद गयादत्त मिश्र, बखिरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार, चैकी इंचार्ज बघौली शशिकांत तिवारी समेत आधा दर्जन पुलिस मौके पर पहुंचकर जयराम पाण्डेय समेत सपा नेताओं को पुलिस के सरकारी वाहन में बैठाकर पुलिस लाइन पहुंचाया।
पत्रकारों से बातचीत हुए सपा नेता जयराम पाण्डेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र व प्रदेश की सरकार के नीतियों से आमजन मानस परेशान है। उन्होंने कहा कि देश के अन्नदाता कहें जाने वाले किसानों को काले कानून के हवाले कर दिया, संसद में किसान बिल पास करके किसानों को ठंगने का काम किया गया है। नये कृषि बिल में केवल पूजीपतियों का ही भला होना है, किसान अपने खून पसीने की कमाई से फसल तैयार करेंगा, लेकिन काले कृषि कानून के चलते वह उसका लाभ नहीं ले पायेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक तरफ जहां जाति धर्म के नाम पर लोगांे को लड़ाने का काम कर रहीं है। वहीं नये कृषि बिल पास करके किसानों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक कृषि बिल वापस नहीं लिया जायेगा, धरना प्रदर्शन व आन्दोलन जारी रहेंगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी है। किसानों के साथ किसी भी दशा में अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
इस अवसर पर राम नयन यादव, रणजीत यादव, संतोष निषाद, इसहाक अंसारी, संतोष राय, रामनिवास निषाद, धर्मेन्द्र निषाद, अकरम सिद्दकी, राधेश्याम यादव, महिला जिलाध्यक्ष शकुन्तला यादव, मंेहदावल विधानसभा अध्यक्ष प्रिया पाठक, विमला सिंह, उर्मिला, भगवन्ता, अनीता, सुनीता यादव, रेशमा, बीना, रजमन्ती, भानमती समेत तमाम लोग मौजूद रहें।
समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता जयराम पाण्डेय के साथ मंगलवार को भारी भीड़ देखकर पुलिस के पसीने छूटने लगे। सूचना पाते ही पुलिस कप्तान ने मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचने का निर्देश दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी गयादत्त मिश्र अपने साथ भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और सपा नेता जयराम पाण्डेय को हिरासत में लेने का प्रयास किया। श्री पाण्डेय से पुलिस से घण्टो नोक-झोक हुआ। सीओ ने धारा 144 प्रभावी होने का कारण बताते हुए सपा नेता का पुलिस लाइन पहुंचाया।
-जयराम पाण्डेय के साथ भारी भीड़ देख पुलिस के छूटने लगे पसीने
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी जयराम पाण्डेय ने मंगलवार को विकास खण्ड बघौली मुख्यालय पर बृहद धरना प्रदर्शन कर किसानों को जागरूक करते हुए अपने समर्थन दिया। इस दौरान सपा नेता बघौली ब्लाक क्षेत्र के आधा दर्जन गांव में पहुंचकर किसानों को अपना समर्थन देते हुए हर लड़ाई में साथ रहने का वादा किया। श्री पाण्डेय के साथ सपा कार्यकर्ताओं महिलाओं व किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा, एैसे में पुलिस को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पहुंच बल पहुंची। पुलिस क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद गयादत्त मिश्र, बखिरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार, चैकी इंचार्ज बघौली शशिकांत तिवारी समेत आधा दर्जन पुलिस मौके पर पहुंचकर जयराम पाण्डेय समेत सपा नेताओं को पुलिस के सरकारी वाहन में बैठाकर पुलिस लाइन पहुंचाया।
पत्रकारों से बातचीत हुए सपा नेता जयराम पाण्डेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र व प्रदेश की सरकार के नीतियों से आमजन मानस परेशान है। उन्होंने कहा कि देश के अन्नदाता कहें जाने वाले किसानों को काले कानून के हवाले कर दिया, संसद में किसान बिल पास करके किसानों को ठंगने का काम किया गया है। नये कृषि बिल में केवल पूजीपतियों का ही भला होना है, किसान अपने खून पसीने की कमाई से फसल तैयार करेंगा, लेकिन काले कृषि कानून के चलते वह उसका लाभ नहीं ले पायेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक तरफ जहां जाति धर्म के नाम पर लोगांे को लड़ाने का काम कर रहीं है। वहीं नये कृषि बिल पास करके किसानों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक कृषि बिल वापस नहीं लिया जायेगा, धरना प्रदर्शन व आन्दोलन जारी रहेंगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी है। किसानों के साथ किसी भी दशा में अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
इस अवसर पर राम नयन यादव, रणजीत यादव, संतोष निषाद, इसहाक अंसारी, संतोष राय, रामनिवास निषाद, धर्मेन्द्र निषाद, अकरम सिद्दकी, राधेश्याम यादव, महिला जिलाध्यक्ष शकुन्तला यादव, मंेहदावल विधानसभा अध्यक्ष प्रिया पाठक, विमला सिंह, उर्मिला, भगवन्ता, अनीता, सुनीता यादव, रेशमा, बीना, रजमन्ती, भानमती समेत तमाम लोग मौजूद रहें।
समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता जयराम पाण्डेय के साथ मंगलवार को भारी भीड़ देखकर पुलिस के पसीने छूटने लगे। सूचना पाते ही पुलिस कप्तान ने मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचने का निर्देश दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी गयादत्त मिश्र अपने साथ भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और सपा नेता जयराम पाण्डेय को हिरासत में लेने का प्रयास किया। श्री पाण्डेय से पुलिस से घण्टो नोक-झोक हुआ। सीओ ने धारा 144 प्रभावी होने का कारण बताते हुए सपा नेता का पुलिस लाइन पहुंचाया।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल