-दोपहर में ही सफाई कर्मचारियों ने सदर विधायक का किया था घेराव
-मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर विधायक ने उच्चाधिकारियों से की थी बात
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। खलीलाबाद विधानसभा सहित पूरे जिले में लोगों की हर संभव मदद कर रहे सदर विधायक जय चौबे की एक और पहल से दर्जनों लोगों के जीवन में खुशी का माहौल आ गया। सदर विधायक की पहल से मृतक आश्रित सफाई कर्मचारियों को नियुक्ति का आदेश जारी हुआ है जिसके बाद से सफाई कर्मचारियों में खुशी की लहर है और वह खलीलाबाद के बीजेपी विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे का गुणगान करते नजर आ रहे हैं।
मामला संत कबीर नगर जिले का है जहां सैकड़ों सफाई कर्मचारियों ने सोमवार की दोपहर में सदर विधायक जय चौबे के कैंप कार्यालय पर उनका घेराव कर ज्ञापन दिया। मामला मृतक आश्रित सफाई कर्मचारियों के नियुक्ति और सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष परमहंस गौतम के बहाली के मामले से जुड़ा हुआ है। मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर विधायक जय चौबे ने डीपीआरओ को अपने आवास पर तलब किया और उच्चाधिकारियों से बात की जिसके बाद मृतक आश्रित नियुक्ति के लिए शासन द्वारा जिला प्रशासन को फरमान जारी किया है कि नियुक्ति कर दी जाए और जिला अध्यक्ष को तत्काल बहाल किया जाए। आपको बता दें कि सदर विधायक जय चौबे लगातार लॉकडाउन से लेकर अब तक निरंतर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए लोगों की मदद करते नजर आते हैं। आज सदर विधायक की इस पहल से दर्जनों सफाई कर्मचारियों के घरों में खुशी का माहौल है और वह सदर विधायक जय चौबे को धन्यवाद देते नहीं थक रहे हैं।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल