कोरोना वायरस को लेकर संवाद प्रतियोगिता का आयोजन, ब्लू हाउस रहा अव्वल
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव और विस्तृत जानकारी के लिए सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी खलीलाबाद में करोना वायरस को लेकर एक संवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संवाद प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने वैश्विक महामारी कोरोना पर विस्तृत चर्चा करते हुए लोगों को बचाव के गुण बताएं। संवाद प्रतियोगिता में वैश्विक महामारी के बारे में बेहतर जानकारी देने के लिए ब्लू हाउस अव्वल रहा।विद्यालय परिवार में सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस आयोजन में रेड हाउस, ग्रीन हाउस, एलो हाउस, ब्लू हाउस के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
संवाद कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने अपनी जानकारी के हिसाब से कोविड-19 महामारी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए इसके बचाव के उपाय को भी लोगों के बीच प्रस्तुत किया। संवाद प्रतियोगिता में कोबिड-19 के बारे में बेहतर जानकारी साझा करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंध तंत्र ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान निदशक डॉ0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कोबिड-19 चुनौतियों से पूरा देश जंग लड़ रहा है हम सभी का यह दायित्व बनता है इस जंग में हम सरकार का साथ दें सरकार के बताए गए हर दिशा निर्देशों का पालन करें उचित दूरी बनाए हमेशा मास्क का प्रयोग करें ताकि जो महामारी है जिससे लोगों को बचाया जा सके। डॉ उदय ने संवाद प्रतियोगिता में बेहतर प्रस्तुति करने वाले सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को कोरोना के प्रति जानकारी और उसके बचाव के उपाय के लिए संवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिससे छात्र छात्राओं को इस महामारी के बारे में और विस्तृत जानकारी हासिल हो सके। विद्यालय परिवार सभी छात्र छात्राओं के शिक्षा और उनकी सुरक्षा के प्रति हमेशा संकल्पित है। इस मौके पर प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी, वरिष्ठ शिक्षक नितेश द्विवेदी, पवन मिश्रा, संजय जायसवाल, राजकुमार गौड़, अर्चना त्रिपाठी, अशोक चौबे, आशुतोष त्रिपाठी समेत अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल