- एप के सहारे नजदीकी जांच केन्द्र तक पहुंच जाएंगे लोग, दर्ज हैं केन्द्र की सारी सूचनाएं
- एप खोलते ही मिल जाएगी पांच किमी एरिया में मौजूद नजदीकी जांच केन्द्र की सूचना
जितेन्द्र पाठक
संत कबीर नगर। कोरोना जांच केन्द्रों की जानकारी लोगों तक सुलभ तरीके से पहुंचाने के लिए मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा पिछले दिनों लांच किए गए ‘मेरा कोविड केन्द्र’ एप में जिले की सारी सूचनाएं उपलब्ध हैं। जिले को कुल 10 स्थायी जांच केन्द्रों की स्वीकृति मिली है। इस एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके कोई भी पांचकिलोमीटर के एरिया में मौजूद नजदीकी कोविड जांच केन्द्र की सूचना प्राप्त कर सकता है। इससे इस बात की भी जानकारी हो जाएगी कि वर्तमान समय में जांच केन्द्र खुला है कि नहीं।
उक्त जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. हरगोविन्द सिंह ने बताया कि गूगल प्ले स्टोर पर जाकर कोई भी व्यक्ति मेरा कोविड केन्द्र - सिटिजन एप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकता है। जब भी उस व्यक्ति को कोविड – 19 के जांच की आवश्यकता महसूस होगी तो वह इस एप को खोलेगा तो उसे मैप व्यू में पांच किमी क्षेत्र में स्थित सारे स्थायी कोविड जांच केन्द्र हरे रंग में दिखाई देंगे। वहीं लिस्ट व्यू में उन केन्द्रों का पता, जांच केंद्र के प्रभारी का मोबाइल नम्बर, उसके मौजूदा स्थल से जांच केन्द्र की वास्तविक दूरी, वर्तमान समय में केन्द्र खुला है या नहीं इसकी जानकारी मिल जाएगी। जो जांच केन्द्र नजदीक होगा वहां जाकर व्यक्ति अपनी सुविधानुसार एण्टीजन तथा आरटीपीसीआर जांच करवा सकता है। इसके अतिरिक्त व्यक्ति सर्च करके भी इस बात का पता लगा सकता है कि उसके नजदीक कौन सा जांच केन्द्र है और वह कहां पर शीघ्र पहुंचकर अपनी जांच करा सकता है। इसमें हिन्दी और अंग्रेजी दोनो भाषाओं के विकल्प मौजूद हैं। केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जांच करने वाले तथा नमूना एकत्र करने वाले मौजूद रहते हैं। अभी 10 जांच केन्द्र स्वीकृत हुए हैं। आगे यह संख्या बढ़ाई भी जा सकती है।
यह हैं जिले के 10 स्थायी जांच केन्द्र
एपीडेमियोलाजिस्ट ( महामारी रोग विशेषज्ञ ) डॉ. मुबारक अली बताते हैं कि वर्तमान समय में मेरा कोविड केन्द्र एप में अप्रूवल के बाद कुल 10 जांच केन्द्र स्वीकृत किए गए हैं। इन जांच केन्द्रों पर एण्टीजन और आरटीपीसीआर दोनो ही जांचें होंगी। इनमें जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खलीलाबाद, हैसरबाजार, नाथनगर, सांथा, सेमरियांवा के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पौली, बघौली, बेलहरकला शामिल हैं। इन्हें स्वास्थ्य महानिदेशक कार्यालय से स्वीकृति मिल गई है।
मेरा कोविड केन्द्र एप पर खलीलाबाद नगर के कोविड जांच केन्द्रों का मैप व्यू जिसमें 5 किलोमीटर के अन्दर स्थित दो नजदीकी केन्द्रों को घेरे में देखा जा सकता है