- कोविड-19 को लेकर डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने लिया ऐतिहासिक फैसला
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। जिले में B.Ed में सीधे प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सूर्या
ग्रुप के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने एक और मिसाल पेश की है ।
कोविड-19 को लेते हुए डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ऐतिहासिक फैसला लेते हुए
छात्र-छात्राओं को छूट देते हुए मात्र 40 हजार की धनराशि लेते हुए एडमिशन
करने का फैसला लिया है। डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के इस पहल से जहां शिक्षक
बनने का सपना देखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खुशी की खबर है वही इस पहल
से अभी स्कूल में एडमिशन लेने वाले छात्र-छात्राओं की भीड़ देखने को मिल
रही है।
संत कबीर नगर जिले के सूर्या एकेडमी
के निदेशक दर्जनों शैक्षणिक संस्थानों के मालिक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने
इस महामारी में B.Ed में सीधे प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए
बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए छात्र छात्राओं को राहत देने का काम
किया है। शैक्षणिक संस्थान जीपीएस महाविद्यालय खलीलाबाद, पंडित अंबिका
प्रताप नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय डुमरी हरिहरपुर, शुभी देवी महिला
महाविद्यालय खलीलाबाद, पंडित अखंड प्रताप कॉलेज आफ एजुकेशनल खलीलाबाद, डॉ
उदय प्रताप चतुर्वेदी कॉलेज ऑफ एजुकेशनल विश्वनाथ पुर, श्रीमती चंद्रावती
देवी महिला महाविद्यालय तामेश्वर नाथ धाम, सूर्य कॉलेज आफ एजुकेशनल मीरगंज
सहित अन्य संस्थानों में प्रवेश ले सकते है।जहां कोविड महामारी में डॉ उदय
सूर्या एकेडमी के छात्र छात्राओं की 3 महीना और वाहन शुल्क माफ करते हुए
बड़ी सौगात दी थी वहीं डॉ उदय ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए B.Ed में
सीधे प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को राहत देते हुए मात्र 40 हजार
रुपए में सीधे प्रवेश देने का एलान किया है। डॉ उदय की इस पहल से हजारों
छात्र-छात्राओं को शिक्षक बनने का मौका मिलेगा वहीं डॉ उदय की इस पहल की
लोक सराहना करते हुए नहीं थक रहे हैं।
इन नम्बरो पर सम्पर्क कर सीधे ले सकते है प्रवेश
B.Ed में सीधे प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राएं विद्यालय के दिए हुए इन नंबरों पर 9838323030, 9838202800, 9838173154, 8115327452, 7398244505 पर सम्पर्क कर अपना प्रवेश ले सकते हैं।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल