उर्मिला यादव को यूजीसी नेट जेआरएफ में मिले 99.28 फीसद अंक, परिजनों व शुभचिंतकों ने जतायी प्रसन्नता

बस्ती । बहादुरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के  कलवारी एहतमाली निवासिनी उर्मिला यादव ने हिन्दी विषय में यूजीसी नेट जेआरएफ 99.28 फीसद अंकों से पास किया है। इनके पति शैलेन्द्र कुमार यादव दिल्ली विश्वविद्यालय से एन्वायरमेंट इंजीनियरिंग साइंस में पीएचडी कर रहे हैं। उर्मिला यादव की उपलब्धि पर  समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव, जितेंद्र यादव, अमरेन्द्र यादव, राजबहादुर यादव, सिद्धेश सिन्हा के साथ ही परिजनों व शुभचिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

और नया पुराने