बस्ती। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के कुशल नेतृत्व में गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2020 का मतदान मंगलवार को शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। जिले के 14 मतदेय स्थलों पर कुल 78.63 प्रतिशत मत पड़े। कुल 1998 मतदाताओं में से 1571 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान केन्द्र रामनगर मे - 86 मतदाताओ ने, रूधौली मतदान केन्द्र पर- 122, सल्टौआ गोपालपुर- 69, साऊँघाट- 114, गौर- 122 , परशुरामपुर- 90 , विक्रमजोत- 78, हर्रैया- 73, ,बस्ती-131, ,नगर पालिका बस्ती- 209, कप्तानगंज- 209े, बहादुरपुर- 128, बनकटी- 74 तथा कुदरहा मतदान केन्द्र पर 66 मतदाताओ द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया।
खंड शिक्षक की इस सीट के लिए कुल 16 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। मतगणना 3 दिसंबर को होगी और उसी दिन परिणाम भी आने की संभावना है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल