48 नलकूप चालकों को वितरित किया गया नियुक्ति पत्र

- नलकूप चालकों की नियुक्ति से राजकीय नलकूपों का सुलभ संचालन संभव हो सकेगा- सांसद प्रवीण कुमार निषाद
- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने नवनियुक्त नलकूप चालकों को बधाई देते हुए कहा कि वे पूरी तन्मयता एवं लगन से तैनाती स्थल पर कार्य करे

(जितेन्द्र पाठक)
संतकबीरनगर। कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त 52 नलकूप चालकों के सापेक्ष आज 48 नलकूप चालकों को सांसद प्रवीण कुमार निषाद, मेहदावल के विधायक राकेश सिंह बघेल एवं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने नियुक्ति पत्र वितरित किया ।
उल्लेखनीय है कि जनपद में स्थापित राजकीय नलकूपों द्वारा किसानों को नि:शुल्क सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। वर्तमान में जनपद में कुल 509 राजकीय नलकूप संचालित हैं। नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए सांसद ने प्रदेश सरकार की किसान हितेषी नीति की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में नलकूप चालकों की नियुक्ति से राजकीय नलकूपों का सुलभ संचालन संभव हो सकेगा जिससे किसानों को समय-समय पर फसलों हेतु पानी की उपलब्धता बनी रहेगी । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने नवनियुक्त नलकूप चालकों को बधाई देते हुए कहा कि वे पूरी तन्मयता एवं लगन से तैनाती स्थल पर कार्य करें, जिससे किसानों को उनकी सेवा का बेहतर लाभ मिल सके। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान माननीय राज्यमंत्री एवं धनघटा विधायक के प्रतिनिधि मुन्नू पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्रा, नलकूप खंड के अधिशासी अभियंता लालचंद्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

और नया पुराने