भोजपुरी एलबम ''साली 420 लगती हो'' से विवेक और दिव्या धमाल मचानें को तैयार

नई दिल्ली। भोजपुरी के जाने-माने गायक और फिल्म अभिनेता जल्द ही अपनें नए भोजपुरी एलबम  ''साली 420 लगती हो'' के जरिये धमाल मचाने वाले हैं. उनके साथ भोजपुरी गायि
का और अभिनेत्री दिव्या  मौर्या नें भी अपनें कंटीले अंदाज में आवाज दी हैं। विवेक और दिव्या ने अपने इस एलबम की रिकार्डिंग दिल्ली स्थित आर्या रिकॉर्ड स्टूडियो से पूरी की है. जिसे सुनने के बाद लोग झूमनें को मजबूर हो जायेंगे।
इस एलबम से जुड़े वीडियो की शूटिंग भी जल्द ही पूरी की जायेगी। एलबम में  विवेक पाण्डेय और  दिव्या मौर्या की आवाज भोजपुरी नयेपन का एहसास कराएगी।  इस  गीत को लिखा है  दीपू देहाती नें  और  संगीत  दिया है आर्या शर्मा व आलोक राज नें और निर्माता रविशंकर मिश्र है। एलबम को जल्द ही जे एस एम् फिल्म प्रोडक्शन के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा जिसके तिथि की घोषणा जल्द ही की जायेगी।  
बतातें चलें की गायक विवेक पाण्डेय और गायि
का दिव्या मौर्या नें हाल ही में भोजपुरी फिल्म प्यार की नैया राम के भरोसे की शूटिंग अयोध्या के खुबसूरत लोकेसंस में पूरी की है जिसमें उनके साथ जानें माने अभिनेता सीपी भट्ट, संजय वर्मा, सहित कई दिग्गज कलाकार भी नजर आनें वालें हैं.इस फिल्म का निर्देशन फिल्म अभिनेता संतोष श्रीवास्तव नें किया है। (बृहस्पति कुमार पाण्डेय)
और नया पुराने