अभिषेक ने उत्तर प्रदेश महोत्सव 2020 ‘आदाब अर्ज है’ में दिखायी अपनी प्रतिभा

बस्ती। सृजन फाउंडेशन द्वारा कथा मैदान, आशियाना में आयोजित किये जा रहे पांचवें उत्तर प्रदेश महोत्सव 2020 में  ‘आदाब अर्ज है’ टीम के एक होनहार कवि बस्ती शहर के रहने वाले अभिषेक श्रीवास्तव ने ‘मैं उसे चाहता हूँ ये सच है मगर, हो उसे भी मोहब्बत जरूरी नही’ गजल प्रस्तुति की ।  अभिषेक की कविता ‘छोड़कर सब काम धंधा बस मोहब्बत कर रहे है ‘ को सराहा गया।  अभिषेक श्रीवास्तव कवि के साथ साथ भाजपा युवा मोर्चा एवं सामाजिक संस्था चित्रांश क्लब में पदाधिकारी भी है ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप  में प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा  दयाशंकर सिंह ज, अतिथि में कवि अमित हर्ष, कवियत्री शालिनी पांडेय ‘सरल’, समाज आकाश वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती मधु तिवारी एवं कवि दुर्गेश शुक्ल ‘दुर्ग’ उपस्थित रहे।   संचालन प्रवीन्द्र ठाकुर ने किया।
आदाब अर्ज है के टीम हेड सुदीप सिंह ने बताया कि नई प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए आदाब अर्ज द्वारा इस प्रकार के आयोजन निरंतर होते रहते हैं।  संस्था अध्यक्ष डॉ अमित सक्सेना  ने बताया कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से हम हमेशा हिंदुस्तान की प्रतिभाओं को मंच देते रहेंगे । अभिषेक श्रीवास्तव की सफलता पर चित्रांश क्लब बस्ती के अध्यक्ष सत्येन्द्र श्रीवास्तव, राजेश चित्रगुप्त, अनूप खरे, अश्विनी श्रीवास्तव, रवि राज आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

और नया पुराने