- पूर्वांचल में सभी सुविधाओं से लैस होगा जिले का सूर्या हॉस्पिटल
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर-
जिले में शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में क्षेत्र में कदम रख
चुके समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी अब जिले में एक मल्टीनेशनल अस्पताल
का निर्माण करा रहे हैं सभी सुविधाओं से लैस इस अस्पताल का उद्घाटन 14
फरवरी को किया जाएगा को लेकर निर्माण कार्य तेजी पर है। जिसका आज समाजसेवी
डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान मेडिकल विभाग
के कर्मचारियों और कारीगरों से डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बातचीत करते
हुए कार्यों को और बेहतर ढंग से संचालित करने का निर्देश दिया। जिले के
जिला मुख्यालय पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मल्टीसिटी हॉस्पिटल सूर्या का
14 फरवरी को भव्य उद्घाटन होगा। जिला मुख्यालय पर बन रहे सूर्या हॉस्पिटल
और सूर्या पैरामेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों का जायज़ा लेने पहुंचे
हॉस्पिटल औऱ पैरामेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कही।
सूर्या हॉस्पिटल को जनपद के लिए वरदान बताते हुए उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल
और पैरामेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन के बाद इसका निर्माण काफी तेजी से कराया
जा रहा है।आने वाले 14 फरवरी को सूर्या हॉस्पिटल का विधिवत उद्घाटन किये
जाने के बाद इसे स्थानीय जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। डॉ उदय ने बताया कि हॉस्पिटल में मरीजो को
सारी सुविधाएं मिलेंगी साथ ही मेधावी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के
लिए पैरामेडिकल कॉलेज में विभिन्न कोर्स भी संचालित किए जाएंगे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल