जितेन्द्र पाठक
संत कबीर नगर। मोटर दुर्घटना प्रतिकर अधिकरण संत कबीर नगर के न्यायाधीश/पीठासीन अधिकारी अशीष जैन ने बताया है कि दिनांक 12 दिसम्बर 2020 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयेजन मोटर दुर्घटना प्रतिकर अधिकरण, बड़गो चौराहा खलीलाबाद, पर किया जाएगा। उन्होने बताया कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना से सम्बंधित वादों/प्रकरणों आदि का निस्तारण पक्षकारों के मध्य आपसी सुहल समझौते के आधार पर कराया जा सकता है।

Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल