बस्ती। शासन द्वारा माह-नवम्बर, 2020 के द्वितीय चक्र में हो रहे नियमित वितरण की अन्तिम तारीख 07 दिसम्बर को पुनः परिवर्तित करते हुए 12 दिसम्बर 2020 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। माह-नवम्बर 2020 के द्वितीय चक्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनान्तर्गत वितरित हो रहे निःशुल्क गेंहू व चने को प्राप्त न कर पाने वाले छूटे हुए कार्डधारक अब सम्बंधित विक्रेता से प्राप्त कर सकेंगे। बढ़ी हुई तिथियों में मात्र आधार ऑथेन्टिकेशन के माध्यम से वितरण होगा, प्रॉक्सी पर वितरण नहीं हो सकेगा। यह जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र द्वारा दी गयी है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल