सांसद हरीश द्विवेदी ने 10 दिवसीय कोविड -19 सचल प्रर्दशनी को दिखाई हरी झण्डी


बस्ती। सांसद हरीश द्विवेदी ने गुरूवार को शास्त्री चौक पर 10 दिवसीय कोविड -19 सचल प्रर्दशनी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि जागरूकता के द्वारा कोरोना को परास्त  किया जा सकता है। जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती हाथ धोने, मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग आवश्यक है।

भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क कार्यालय,  सूचना प्रसारण मंत्रालय गोरखपुर के सहयोग से आयोजित कोविड -19 सचल प्रर्दशनी में एक वैन के द्वारा लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी जा रही है। गीत संगीत के माध्यम से भी लोगों को बचाव का संदेश दिया जा रहा है। प्रदर्शनी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख हिस्सों में लोगों तक पहुंचेगी। 10 दिवसीय शिविर के संयोजन में मुख्य रूप से उप निदेशक डॉ. नरसिंह राम, बी.एल. पाल आदि योगदान कर रहे हैं।


और नया पुराने