जिले के दर्जनों मांगलिक कार्यक्रमो में शरीक हुए डॉ0 उदय, नवदम्पत्तियों कोे दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं

जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। सूर्या एकेडमी के निदेशक समाजसेवी डॉ0उदय का काफिला आज जिले के दर्जनों स्थानों पर पहुंचा। मांगलिक कार्यक्रमो में सम्मलित होकर डॉ0 उदय ने अपनों के साथ खुशिया बांटी। अपने बीच पाकर जहां चाहने वालां ने डॉ0 उदय का स्वागत किया वहीं डॉ0 उदय ने लोगां को अपना आशीर्वाद दिया।
सबसे पहले डॉ0 उदय  अपने काफिले के साथ सड़हरा, भगता, शिवापर  सहित लगभग एक दर्जन स्थानों पर आयोजित मांगलिक कार्यक्रमो ंमें  पहुंच कर नव दंपत्तियों को अपने आर्शिवचनों से अभिसिंचित किया। खलीलाबाद में ’टीम उदय’ के सदस्य निहाल चंद पाण्डेय  की बहन की शादी मे पहुंच कर नव दंपत्ति के उज्जवल भविष्य की कामना किया। यहां से रवाना हुआ काफिला खलीलाबाद ब्लाक क्षेत्र के भगता गांव पहुंचा। जहां सिरपत यादव की भतीजी को खुशहाल वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया। इसके बाद शिवापार गांव निवासी गोरख रॉय की लड़की शादी में सम्मलित होकर खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना किया। डॉ0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि ये बेटियां अपनी शिक्षा और संस्कार की बदौलत न सिर्फ नये और महत्वपूर्ण रिश्तों मे गुलाब सी सुगंध भरेंगी बल्कि अपने सद्गुणों से एक और परिवार की खुशियों मे चार चांद लगाएंगी। इस दौरान सूर्या के व्यवस्थापक बलराम यादव, निहालचंद पाण्डेय, आलोक उपाध्याय, धीरज पाण्डेय, समाजसेवी दानिश खान, डा रमेश मिश्रा, ग्राम प्रधान चन्द्र देव शुक्ल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, सुभाष तिवारी, राम अशीष यादव, राजकुमार यादव, शंकर यादव, मसलहूद्दीन, सुखई, परशुराम शुक्ल, राम किंकर शुक्ल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।  

और नया पुराने