शिक्षाविद एवं समाजसेवी डॉ0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सूर्या पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट और हॉस्पिटल का किया शिलान्यास

- जिले के लोगों को मिली हास्पिटल की सौगात
- समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने परिवार संग अस्पताल की रखी नींव
- हॉस्पिटल में गरीब और कमजोर लोगों को मिलेगी निःःशुल्क ओपीडी और दवाइयों की सुविधा

जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। जिले की स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने और गरीब मरीजों को निःशुल्क इलाज के लिए सूर्या पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट और सूर्या हॉस्पिटल का आज शिलान्यास किया गया। सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के निदेशक समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी, अपनी पत्नी श्रीमती सविता, बेटी सरगम चतुर्वेदी और बेटे अखंड प्रताप चतुर्वेदी के साथ अस्पताल और पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट की नींव  रखी। वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ सूर्या हॉस्पिटल का शिलान्यास किया गया।
आपको बता दें कि शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने जिले के लोगों के लिए हॉस्पिटल की सौगात दी है जिसका आज पूरे विधि विधान के साथ शिलान्यास किया गया। जल्द ही हॉस्पिटल का निर्माण करा कर सूर्या परिवार जिले के स्वास्थ सुविधा को बेहतर ढंग से संचालित करेंगे। पूरे हॉस्पिटल में गरीब और कमजोर लोगों के लिए निःशुल्क ओपीडी और दवाइयों की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
सूर्या एकेडमी के निदेशक समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ जिले में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर ढंग से लोगों तक पहुंचाने और लोगों का समुचित इलाज सुनिश्चित कराने के लिए सूर्या हॉस्पिटल की नींव रखी गई है जल्द ही निर्माण के बाद हॉस्पिटल में सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। ताकि जिले के लोगो को  लखनऊ और गोरखपुर जाकर अपना इलाज ना कराना ना पड़े। उन्होंने कहा कि बेहतर चिकित्सकों और ऑटोमेटिक मशीनों से निर्माण के बाद सूर्या हॉस्पिटल को लैस किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान  शुभी देवी के प्राचार्य  चिंतामणि उपाध्याय, युवा समाजसेवी दानिश खान, व्यवस्थापक बलराम यादव, रविन्द्र यादव, बद्री तिवारी, नितेश द्विवेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 

और नया पुराने