डॉ0 उदय के जिले में लगातार भ्रमण से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। शिक्षाविद एवं समाजसेवी डॉ0 उदय प्रताप चतुर्वेदी अपने काफिले के साथ आज जनपद के दर्जनों स्थानों पर पहुँचकर मांगलिक कार्यक्रमो में सम्मिलित हुए। अपनों के बीच पहुँचकर डॉ0 उदय ने जहां खुशियां बांटी वहीं अपनों के बीच पाकर चाहने वालों ने डॉ0 उदय का जोरदार स्वागत किया। डॉ0 उदय ने लोगो को अपना आशीर्वाद दिया।
समाजसेवी डॉ0 उदय प्रताप चतुर्वेदी अपने काफिले के साथ मझौरा गाँव पत्रकार घनश्याम त्रिपाठी के घर खुशियों में शरीक होने पहुँचे। तत्पश्चात काफिला सिंधुरिया गाँव सुरेंद्र यादव के घर पहुंचा वहां खुशियों में शरीक होने के बाद शिवशंकर पुर गाँव हीरा सिंह के साथ ही कृष्णा मैरेजहाल में गुड्डुपाल के खुशियों में शरीक होने पहुँचे। वहां पहुँचकर अपना आशीर्वाद दिया। ’डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि ये बेटियां अपनी शिक्षा और संस्कार की बदौलत न सिर्फ नये और महत्वपूर्ण रिश्तों मे गुलाब सी सुगंध भरेंगी बल्कि अपने सद्गुणों से एक और परिवार की खुशियों मे चार चांद लगाएंगी। इस दौरान सूर्या के व्यवस्थापक बलराम यादव, निहालचंद पाण्डेय, आलोक उपाध्याय, धीरज पाण्डेय, समाजसेवी दानिश खान, डा0 रमेश मिश्रा, ग्राम प्रधान चन्द्र देव शुक्ल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, सुभाष तिवारी, राम अशीष यादव, राजकुमार यादव, शंकर यादव, मसलहूद्दीन, सुखई, परशुराम शुक्ल, राम किंकर शुक्ल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल