बस्ती। संतोष श्रीवास्तव का एलबम “तेरे इंतजार में” मुम्बई में जी म्यूजिक ने लांच किया। इस एलबम में शानदार म्यूजिक का परिचय दिया गया है। डायरेक्टर संतोष श्रीवास्तव ने इसके पहले भी अपना म्यूजिक वेलु नायकन जैसी बड़ी फिल्मो में दे चुके है साथ ही काफी टीवी सीरियल में भी काम कर चुके है। उन्होंने बताया कि टी सीरीज, सोनी ,यूनिवर्शल जैसे बड़े बैनर के साथ भी काम किये है। संतोष श्रीवास्तव बस्ती जिले के सुपेलवा नई कॉलोनी के रहने वाले है, म्यूजिक के क्षेत्र में संतोष श्रीवास्तव ने बस्ती जिले का मान बढ़ाया है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल