यातायात जागरुकता चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

- प्रतियोगिता में बच्चों ने यातायात  जागरूकता संबंन्धी चित्रों को बना कर लोगों को किया जागरूक
- विजेताओं को क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद/ यातायात द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया उत्साह वर्धन
- लोगों को यातायात नियमों को पालन हेतु दिलाया गया संकल्प

(जितेन्द्र पाठक) संत कबीर नगर। यातायात जागरुकता माह के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक संकतबीरनगर ब्रजेश सिंह के निर्देशन में यातायात जागरुकता कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात पुलिस द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य दिशा निर्देशों का पालन करते हुए रिजर्व पुलिस लाइन खलीलाबाद में वी-मार्ट खलीलाबाद के सौजन्य से यातायात जागरुकता चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में जनपद के राजकीय बालिका इण्टर कालेज, ए0वी0एम0 स्कूल, हीरालाल इण्टर कालेज तथा सेन्ट थॉमस स्कूल के छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया । इस प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा यातायात के दौरान जागरूकता संबंन्धी चित्रों को बना कर लोगों को जागरूक किया गया । प्रतियोगिता के दौरान जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान सेण्ट थामस स्कूल की कु0 सृष्टि पाण्डेय, द्वितीय स्थान हीरालाल इण्टर कालेज की कु0 दीक्षा राय व तृतीय स्थान सेण्ट थामस स्कूल के निशांत शुक्ला ने प्राप्त किया तथा सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान राजकीय कन्या इण्टर कालेज की कु0 सुमन राव, द्वितीय स्थान राजकीय कन्या इण्टर कालेज की ही कु0 पल्लवी विश्वकर्मा ने तथा तृतीय स्थान सेण्ट थामस इण्टर कालेज की छात्रा कु0 नाजिना खातून ने प्राप्त किया।
विजेताओं को क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद/ यातायात गयादत्त मिश्रा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात गया दत्त मिश्रा ने छात्र - छात्राओं को यातायात संबन्धी नियमों के बारे में अवगत कराया व उपस्थित सभी व्यक्तियों को यातायात नियमों को पालन हेतु संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में प्रतिसार निरीक्षक पंकज त्रिपाठी व प्रभारी यातायात संतोष कुमार मिश्रा, यातायात पुलिस के एचसीपी जगदम्बा गुप्ता, एच0सी0पी0 अनिल शर्मा, एच0सी0पी0 भोला प्रसाद एच0सी0पी0 नन्द लाल, का0 कृष्णानन्द पाण्डेय, का0 अजय पाण्डेय, का0 सुमित शर्मा, अन्य पुलिसकर्मी व स्कूल प्रबन्धन के अध्यापकगण व अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।
और नया पुराने